फाल्स सीलिंग कितने तरीके से की जाती है ?(Different types of False Ceiling)

by Prabhat Ranjan

फाल्स सीलिंग के बहुत सारे ऑप्शन है। हम निचे कुछ फाल्स सीलिंग के बारे में बात करने वाले हैं जो काफी Popular है ।

जिप्सम सीलिंग

आज के समय में फाल्स सीलिंग में जिप्सम का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है । ये काफी हल्का होने के साथ साथ, फायर रेसिस्टेंट होता है ये सामन्य तौर पैर 6*4 साइज की शीट में उपलब्ध होता है ये बहुत ही आसानी से इनस्टॉल होता है जिसको इंस्टालेशन में काफी कम टाइम लगता है डस्ट वैगरह भी काफी कम निकलता है फिनिशिंग काफी अच्छी आती है इन सारी वजहों से बहुत ही कम समय में काफी पॉपुलर हो गया है

POP सीलिंग

POP का इस्तेमाल काफी समय से चलता आ रहा है जिप्सम के पॉपुलर होने के पहले तक ज्यादातर घरो में POP का इस्तेमाल हुआ करता था पहले समय में जब POP का काम हुआ करता था तो साइट पर ही POP को प्रॉपर मिक्सिंग करके सुखाया जाता था उसको बाद उसको चैनल के माध्यम से इनस्टॉल किया जाता था लेकिन अब ये पाउडर फॉर्म के अलावा शीट में भी उपलब्ध होता है ये थोड़ा सा भारी होता है जिप्सम की तुलना में इसलिए सामान्य तौर पर इसका साइज 3*4 फ़ीट या इससे काम साइज में आता है अगर जिप्सम शीट से इसकी तुलना करे तो ये जिप्सम की तुलना में स्ट्रांग होता है और इसपर कभी कभार पानी आ जाये तो POP को बर्दास्त करने की क्षमता होती है लेकिन जिप्सम बोर्ड पानी को बिलकुल बर्दास्त नहीं कर पता और पानी के प्रभाव में आने में जिप्सम बोर्ड एक बार में ही ख़राब हो सकता है । वैसे जहाँ भी पानी आने के चांस हो वह पर जिप्सम या POP दोनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

PVC सीलिंग

PVC फाल्स सीलिंग धीरे धीरे काफी पॉपुलर हो रहा है। इस फाल्स सीलिंग का इस्तेमाल ज्यादातर Garages , Basements, किचन, बाथरूम के लिए ज्यादातर होता है लेकिन आजकल इसका इस्तेमाल बैडरूम या लीविंग रूम के लिए भी काफी हो रहा है। ये काफी आसानी से इनस्टॉल होता है और इसको मैनेज करना भी काफी आसान होता है । ये काफी हल्का होने के साथ Moisture Resistant और Termites Resistant होता है

Wood सीलिंग

लकड़ी का सीलिंग(Wood ceiling) का भी काफी इस्तेमाल फाल्स सीलिंग के लिए होता आ रहा है ये घर के लुक में चार चाँद लगा देता है हम लकड़ी की सीलिंग को अलग अलग तरीके से काफी इस्तेमाल कर सकते हैं हम इसका इस्तेमाल जिप्सम, POP फाल्स सीलिंग के साथ भी कर सकते हैं जो एक contrast लुक देता है हम MDF लकड़ी का भी इस्तेमाल काफी करते हैं फाल्स सीलिंग में जिसपर Deco पेंट किया हुआ रहता है जिससे घर के लुक को काफी बदल देता है जो काफी मॉडर्न दीखता है इसका इस्तेमाल PVC फाल्स सीलिंग के साथ भी काफी किया जाता है

Fiber सीलिंग

फाइबर फाल्स सीलिंग कमर्शियल काम्प्लेक्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन माना जाता है क्योकि ये काफी काम कॉस्ट पर उपलब्ध होता है और ये बहुत ही आसानी से इनस्टॉल होता है इसके काफी बेनिफिट भी है जैसे ये फायर रेसिस्टेंट होता है साउंड प्रूफ होता है लेकिन ये residential घर के लिए इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है

ग्लास सीलिंग

ग्लास सीलिंग का भी इस्तेमाल काफी जगह पैर होता आ रहा है ये कंट्रास्ट लुक देने में अहम् रोल निभाता है होटल्स,रेस्टुरेंटस, लाइब्रेरी या और कमर्शियल काम्प्लेक्स में इसका इस्तेमाल होता है लेकिन इसका इस्तेमाल सिमित मात्रा में होता है ।

इनके अलावे भी और तरह के सीलिंग का इस्तेमाल होता आ रहा है लेकिन ऊपर वाले फाल्स सिलिंग्स का इस्तेमाल ज्यादातर होता है जिसमे Gypsum और POP का इस्तेमाल ज्यादातर घरो में होता है और फाइबर सीलिंग का इस्तेमाल commercial काम्प्लेक्स के लिए ज्यादातर होता है अगर आप जिप्सम या POP फाल्स सीलिंग कराना चाहते हैं लेकिन आप नहीं समझ पा रहे हैं कौन सी कराये तो आप इस लिंक पर क्लिक करके वीडियो देख सकते हैं जिससे आपके मन में जो भी डाउट होता क्लियर हो जायेगा

अगर आप फाल्स सीलिंग कराना चाहते हैं तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना पड़ता है तो अगर आप ये सारी बातें जानना चाहते हैं तो आप ये लिंक पर क्लिक करके वीडियो देख सकते हैं इसको देखने के बाद जो छोटी छोटी गलती अक्सर हो जाती है आप उसको avoid कर सकते हैं

Related Post

Share this post

Recommended










Video reference links









False Ceiling budget Calculator