MDF - इंटीरियर डिजाइनिंग में कहाँ पर इसका इस्तेमाल करना चाहिए ?(Where to use MDF in Interior Designing)

by Prabhat Ranjan

छोटे छोटे बुरादा को मिला के compress करके medium density के जो बोर्ड बनता है उसको हम MDF बोलते हैं MDF में कोई layer नहीं होता है Plywood की तरह इसलिए इसकी strength काफी काम होती है और उसको स्क्रू या नेल्स पकड़ने की क्षमता काफी काम होती है इसलिए इसको कभी भी इंटीरियर डिज़ाइन में काम के लिए directly रेकमेंड नहीं किया जाता है तो बात आती है इसका इस्तेमाल कहा पर करना चाहिए

CNC Cutting का नाम सुना होगा हम काफी जगह उसका इस्तेमाल करते हैं वहां पर MDF को recommend किया जाता है इसका मुख्य वजह ये है डिज़ाइन की cutting karna काफी इजी होता है और हम CNC Cutting पे लेमिनेट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं इसलिए उसपर Deco paint का इस्तेमाल काफी किया जाता है और Deco Paint के लिए MDF काफी अच्छा बोर्ड माना जाता है इसलिए जहाँ पर भी आप Deco paint का इस्तेमाल करना चाहते हैं वह पर MDF एक ऑप्शन के तौर पर देख सकते हैं लेकिन Deco Paint भी काफी costly option होता है लेकिन आपके घर के लुक पे enhance करता है CNC Cutting का इस्तेमाल TV यूनिट, Partition और फाल्स सीलिंग में काफी किया जाता है

Share this post

Recommended










Video reference links









False Ceiling budget Calculator