घर की इंटीरियर डिज़ाइन कैसे करे ?(How to start with Interior Designing Work)

by Prabhat Ranjan

अगर आप अपने घर का इंटीरियर डिज़ाइन करना चाहते हैं, घर को Luxury look देना चाहते हैं लेकिन आप ये नहीं समझ पा रहे कहाँ से शुरुआत करे, किन किन बात को आपको ध्यान में रखने की जरुरत है, कौन सा Design आपके घर के लिए अच्छा है, अगर ये सब बातें आप जानना चाहते हैं तो ये सारी जानकारी आपको इस वेबसाइट के माध्यम से मिल जाएगी

बजट प्लानिंग

सबसे पहले आप बजट की एक उचित प्लानिंग करे मान लीजिये आपका ज्यादा से ज्यादा बजट 6 लाख का है और उससे ज्यादा आप ज्यादा पैसा नहीं लगा सकते तो आप शुरुआत में ४ लाख से ज्यादा की प्लानिंग न करे। वो अपने आप 6 लाख तक पहुंच जायेगा उसके बाद आप जो भी काम करना चाहते हैं जो भी आवश्यकता है उसको 2 पार्ट में बाँट लीजिये एक जो जरुरी है उसको आप पहले प्लानिंग करे और जो ऑप्शनल है वो आप बजट के अनुसार करें अब ये आपको तय करना है की आपके लिए क्या आवश्यक है और क्या ऑप्शनअल है ये कुछ बाते है जो मिनिमम रेक्विरेमेंट के अंडर आएग। लकड़ी का काम, किचन रिलेटेड जैसे की सिंक, ग्रेनाइट इलेक्टरिकाल आइटम्स जैसे फैन लाइट प्लंबिंग आइटम्स वैगरह

डिज़ाइन

उसके बाद आपको डिज़ाइन finalize करना होता है डिज़ाइन का रोल काफी महत्वपूर्ण होता है। जो भी आप काम कराना चाहते हैं उसकी प्रॉपर तरीके से डिज़ाइन करे अगर आप डिज़ाइन नहीं करते हैं और आप काम स्टार्ट कर देते हैं तो प्रॉब्लम क्या होता है की जो आप सोचते हैं वैसा काम नहीं हो पता है, तो उसके लिए आपके पास 3 ऑप्शन है 3D डिज़ाइन सिख लें अगर आपको थोड़ा बहुत कंप्यूटर का नॉलेज हो तो आप यूट्यूब के माध्यम से 3D डिज़ाइन 8 से 10 दिन में अच्छे से सिख सकते हैं बहुत सारे सॉफ्टवेयर है आप Sketchup या Blender ka इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपको कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज नहीं है या काफी रिमोट एरिया में रहते हैं जहा पे आप इंटीरियर डिज़ाइनर के द्वारा डिज़ाइन नहीं करा सकते तो भी कोई बात नहीं आप 2D डिज़ाइन अपने पेपर पे खुद से करके आप देख सकते हैं अगर आपके पास टाइम की कमी है तो आप प्रोफेशनल hire कर सकते हैं वो आपको प्रॉपर तरीका से डिज़ाइन बता सकता है की आपका कैसा दिखेगा

लकड़ी का चुनाव

जब डिज़ाइन फाइनल कर लेते हैं बजट के अनुसार तो आपको लकड़ी का चुनाव करना होता है । कौन सा wood किसके लिए कहाँ पर इस्तेमाल करना चाहिए ये आपको तय करना है ये काफी जरुरी होता है तो इस लिंक Wood Selection पे क्लिक करके डिटेल्स जानकारी ले सकते है।

लैमिनेट सिलेक्शन - उसके बाद आपको लैमिनेट का चुनाव करना है। आपको लेमिनेट्स के लिए बहुत सारे ऑप्शन है जैसे Decolam , PVC, Acrylic लेमिनेट्स और विनियर आप इन सबमे कोई भी सिलेक्शन अपने मुताबिक कर सकते हैं लेमिनेट्स भी सेलेक्ट करते समय आपको बहुत सारे बातों को धयान में रखने की जरुरत होती है और लैमिनेट उसके अकॉर्डिंग ही आपको सेलेक्ट करना होता है

फ्लोर प्रोटेक्शन शीट जब सबकुछ आप डिसाइड कर लेते हैं तो आप काम स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप फ्लोर प्रोटेक्शन शीट का इस्तेमाल जरूर करें। ये बहुत ही छोटी बात है लेकिन इसके प्रैक्टिकल पर्पस है इससे अपने फ्लोर्स को प्रॉपर तरीके से प्रोटेक्ट कर सकते हैं.

फाल्स सीलिंग

घर को लक्ज़री लुक देने में फाल्स सीलिंग का रोल काफी महत्वपूर्ण होता है। आपके पुरे घर का लुक बदल देता है तो आपको फाल्स सीलिंग के लिए भी डिटेल्स में प्लानिंग करनी होगी अगर आपका बजट सपोर्ट करता है

किचन डिज़ाइन - एक घर का जो लुक होता है उसमे का बड़ा योगदान किचन का होता है इसलिए आप किचन की प्रॉपर प्लानिंग करे जिसे आपका किचन टिकाऊ होने के साथ साथ मॉडर्न और अट्रैक्टिव लुक दे सिंक, ग्रेनाइट, चिमनी होब वैगरह की प्लानिंग पहले से करनी होती है वो सब प्लानिंग कर लें इस लिंक किचन डिज़ाइन पर आपको किचन डिज़ाइन से जुड़ी हुई सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी

इलेक्ट्रिकल & प्लम्बिंग वर्क - जब Woodwork और False Ceiling हो जाये तो आप Electrical और Plumbing का काम करा सकते है। इसके लिए आपको प्रॉपर प्लानिंग करनी होती है

पेंटिंग - जब सब कुछ हो जाये तो पेंटिंग का वर्क स्टार्ट कर सकते हैं

डीप क्लीनिंग - पेंटिंग के बाद आखिरी में डीप क्लीनिंग करा लें

Share this post

Recommended










Video reference links









False Ceiling budget Calculator