PVC लेमिनेट्स (PVC Laminates)

by Prabhat Ranjan

घर को एक अच्छा लुक देने में लेमिनेट्स का बड़ा रोल होता है अच्छे लेमिनेट्स का इस्तेमाल किया जाये तो न ही केवल घर के look को बदल देता है आप जो भी Woodwork कराते हैं उसकी durability बढ़ जाती है

लेमिनेट्स के बहुत सारे ऑप्शन हैं आप Decolam का इस्तेमाल कर सकते हैं। PVC और Acrylic लेमिनेट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। और भी बहुत सरे ऑप्शन है जिससे आप वुडवर्क को डेकोरेट कर सकते हैं अगर आप अपने घर का हाई ग्लॉसी लुक देना चाहते हैं तो PVC आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है

आज हम जानेगे, क्या PVC आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है ? इसका इस्तेमाल किस जगह पे करना चाहिए ? PVC लेमिनेट्स इस्तेमाल करने से पहले किन किन बातों को ध्यान देने की जरुरत है और किस जगह में इसका इस्तेमाल बिलकुल नहीं करना चाहिए हम आपको पूरी डिटेल्स में इसकी जानकारी देंगे

अगर आप High Glossy फिनिश चाहते है तो PVC आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है इससे आपके घर का एक एलिगेंट लुक आता है जिससे घर का फील प्रीमियम लगता है आप इसका इस्तेमाल वार्डरॉब, TV यूनिट, किचन, BED , टेबल, शू रैक किसी तरह के कमर्शियल काम्प्लेक्स में सेल्फ के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

इसका Price रेंज vary करता है इसका रेट 1200 - 3000 rs तक एक शीट का लगता है जिसका साइज 4x8 में आता है १ mm से 1.2 mm साइज रेकमेंड किया जाता है

अगर आपको बजट allow करे तो इसका इस्तेमाल आपको बिलकुल करना चाहिए लेकिन ये पूरा वीडियो देखने के बाद क्योकि मैं वो बात आपको बताऊंगा इसका इस्तेमाल किस जगह पे बिलकुल नहीं करना चाहिए

  1. ज्यादातर PVC Laminates 90 डिग्री बेंड हो जाता है तो अगर आप स्किल्ड कारपेंटर से कराते हैं तो ये बेंड हो सकता है एक स्पेशल ब्लेड होता है जिसको use करके कारपेंटर 90% बेंड कर सकता है जिससे आप एक अच्छी फिनिशिंग पा सकते हैं अगर कारपेंटर को ज्यादा आईडिया नहीं हो ९०% बेंड करने का तो आप बिना 90% बेंड किये भी इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन PVC का edge काफी हार्ड होता है मतलब जो किनारा या धार होता है वो काफी हार्ड होता है तो जब आप वार्डरॉब के दरवाजा में use करते हैं और उसको आप ९०% बेंड करके नहीं करते हैं तो आप edge banding का इस्तेमाल करें ताकि हाथ Pair में कटने फटने के चांस न हो या आप पलंग में उसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसको प्रॉपर तरीके से फिनिशिंग करे ताकि चोट लगने कटने फटने के चांस कम हो
  2. अगर PVC बेंड करते वक़्त आसानी से ब्रेक हो जाये तो वैसे PVC को अवॉयड कीजिये अच्छी क्वालिटी का नहीं होता है.
  3. PVC के लिए एक स्पेशल फेविकोल आता है उसका ही इस्तेमाल करना चाहिए नार्मल फेविकोल बिलकुल नहीं करना चाहिए स्पेशल फेविकोल इस्तेमाल करते वक़्त भी ये ध्यान रखे की कारपेंटर अच्छे से चिपका रहा है या नहीं, एक बार PVC प्लाईवुड से अच्छे से पकड़ ले तो प्लाईवुड से अलग होने के चांस नहीं होता है लेकिन अच्छे से न चिपकाया जाये तो धीरे धीरे लेमिनेट्स प्लाईवुड से बाहर आ सकता है.

4 जब भी आप PVC सेलेक्ट करते हैं तो ये ध्यान रखिये की फ्रंट और बैक साइड का कलर मैचिंग हो उसको प्रेफर करना चाहिए जैसे मान लीजिये फ्रंट रेड हो और बैक साइड वाला वाइट हो तो जब कारपेंटर काम करता है तो कभी कभी वो रेड वाला गलती से कट जाये तो वाइट दिखने लगता है इसलिए इस बात का भी आप ध्यान रखे

  1. जब आप PVC सेलेक्ट करते है तो और डिफरेंट कलर use करते है तो PVC की Thickness पे आपको बहुत ही ध्यान देने की जरुरत है कभी कभी क्या होता है की कोई लैमिनेट आपको १ mm का मिलता है कोई उससे काम थिकनेस का होता है कोई ज्यादा थिकनेस का होता हिअ तो इस वजह से दोनों लैमिनेट के बिच में फिनिशिंग अच्छा नहीं आता है. वैसे ये सारे लेमिनेट्स के लिए लागु होता है
  2. PVC के ऊपर या कोई भी हाई ग्लॉसी लेमिनेट्स के ऊपर एक प्रोटेक्शन कवर प्लास्टिक का आता है आप उसको तब तक न हटाए जब तक आपके घर का पूरा काम न हो जाये. उससे फ़ायदा ये होता है स्क्रैच वैगरह काम करते न लगे तो कभी भी स्क्रैच नहीं लगता इसलिए काम करते वक़्त आपको इस बात का भी ध्यान देना होगा

और आखिर में सबसे जरुरी बात

  1. PVC कभी भी ऐसे जगह पे इस्तेमाल न करे जहा सनलाइट आता है आपका लेमिनेट्स १ से २ साल के बिच में ही डिस कलर होना स्टार्ट हो जाता है बाद में बहुत ही ख़राब दिखने लगता है इसलिए इसका इतना उस जगह बिलकुल ही न करे जहा भी सनलाइट आने के चांस हो अगर आप PVC लेमिनेट्स देखेंगे Yellow कलर का दिख रहा यही जबकी ये प्योर वाइट था लेकिन सनलाइट आने के वजह से ये Yellow कलर का हो गया है इसको मैं ओपन करके दिखता हूँ ये कलर वाइट है क्योकि यहाँ सनलाइट नही आता लेकिन सनलाइट आने के वजह से बाहर वाला ख़राब हो गया वो भी १-२ साल के अंदर इसलिए आप जहा भी सनलाइट आता है वैसे जगह पे ये लेमिनेट्स अवॉयड कीजिये इसके अलावा आप कही भी इस्तेमाल कर सकते हैं कोई प्रॉब्लम नहीं है

मुझे उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए जरूर काम आएगी अगर आपके मन में लेमिनेट्स से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं मैं आपको जबाब देने की कोशिस जरूर करूँगा

Share this post

Recommended










Video reference links









False Ceiling budget Calculator